​नशे की 'खेती' नहीं, अब गांव में चल रही थी 'ड्रग लैब':: चित्तौड़गढ़ के सुरजना में CBN का बड़ा धमाका, भारी मात्रा में MD और केमिकल बरामद

चित्तौड़गढ़ के सुरजना में CBN का बड़ा धमाका, भारी मात्रा में MD और केमिकल बरामद
X


​चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले के सुरजना गांव में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और हाईटेक कार्रवाई को अंजाम दिया है। नारकोटिक्स की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव के सुनसान इलाके में चल रही एक अवैध 'ड्रग मैन्युफैक्चरिंग लैब' का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स और उसे बनाने का सामान जब्त किया गया है।

​सुनसान बाड़े में चल रहा था 'जहर' बनाने का खेल

​CBN की डिवीजन-3 की टीम ने डिवीजन-1, 2 और निवारक दल के साथ मिलकर सुरजना गांव से दूर एक एकांत मकान और बाड़े में दबिश दी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद की गई इस छापेमारी में टीम भी दंग रह गई। वहां बेहद गोपनीय तरीके से मेफेड्रोन (MD) और अल्प्राजोलम जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ तैयार किए जा रहे थे।

​जब्त सामान का विवरण:

​टीम ने मौके से लाखों रुपए के मादक पदार्थ और उपकरण बरामद किए हैं:

​107 ग्राम शुद्ध एमडी पाउडर।

​3.961 किलोग्राम एमडी क्रूड (कच्चा माल)।

​1.826 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर।

​कुल मादक पदार्थ: 5.894 किलोग्राम।

​केमिकल: करीब 200 किलोग्राम संदिग्ध केमिकल, जिसका इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में होता था।

​हाईटेक उपकरण: ड्रग्स तैयार करने वाली मशीनें और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है।

​एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

​कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस हाईटेक लैब को संचालित कर रहा था। लैब को स्थापित करने वाले मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में CBN की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

​NDPS एक्ट में मामला दर्ज

​पकड़े गए आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम 1985 की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस लैब से तैयार नशीले पदार्थ राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सप्लाई किए जा रहे थे। इस नेटवर्क के तार और कहां-कहां जुड़े हैं, इसकी गहराई से जांच की जा रही है।

​बड़ी चेतावनी: रिहायशी इलाकों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों या अनजान लोगों की आवाजाही पर नजर रखें और पुलिस को सूचना दें।


​चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।

Next Story