पालना देवनारायण मंदिर में रातको हुआ चमत्कार!: चोरी करने घुसे बदमाश को पड़ा ‘अदृश्य थप्पड़’, CCTV फुटेज वायरल

X


भीलवाड़ा (हलचल)। पांसल के निकट पालना देवनारायण मंदिर में शनिवार देर रात एक ऐसा चमत्कार हुआ, जिसकी चर्चा अब हर ओर हो रही है। मंदिर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाश को जैसे ही गर्भगृह की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश की, तभी उसे अदृश्य थप्पड़ पड़ा और वह मंदिर की ओर बढ़ने के बजाय डरकर भाग खड़ा हुआ। यह पूरा दृश्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मंदिर के पुजारी लादू लाल ने बताया कि शनिवार रात दो बदमाश मंदिर परिसर में घुसे। उन्होंने पहले बाहर लगे कैमरे तोड़े ,दान पेटी का ताला तोड़ा और फिर भक्तों के लिए बने कमरे का ताला तोड़कर चाय-पानी रखी दो गैस की टंकियां चुरा लीं। लेकिन जैसे ही वे मुख्य मंदिर की देहरी पार करने लगे, तभी एक चोर को अचानक ऐसा झटका लगा मानो किसी अदृश्य हाथ ने थप्पड़ मारा हो। जिसकी आवाज भी सुनाई दे रही हे जैसे ही थप्पड़ पड़ी चोर डर से तुरंत पीछे भाग निकला। चोरो ने मुहे कपड़े से ढका हुआ था वही चोर जुते पहने हुए ही मंदिर में प्रवेश कर गए .

इसे चमत्कार के बाद से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में उत्सुकता का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह देवनारायण भगवान की दिव्य लीला है, जो यह संदेश देती है कि मंदिर की पवित्र मर्यादा में कोई भी गलत नीयत से प्रवेश नहीं कर सकता।

“CCTV फुटेज देख शरीर में रोमांच हो गया, यह भगवान की शक्ति का प्रमाण है।” – पुजारी लादू लाल



> “भक्तों की आस्था से खेलने वाला कोई भी बच नहीं सकता, भगवान स्वयं रक्षा करते हैं।” – भोला राम गाडरी



इस घटना का वीडियो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। भक्तों की भीड़ मंदिर में और बढ़ गई है तथा लोग इसे प्रत्यक्ष चमत्कार मानकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

इधर, सूचना मिलने पर पुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस दान पेटी से छेड़छाड़ और चोरी की गई गैस टंकियों की तलाश कर रही है। हालांकि चोरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।


Tags

Next Story