रायला में बढ़ते अपराधों से दहशत: सर्राफा शॉप का शटर उठाकर लाखों के जेवरात उड़ाए

सर्राफा शॉप का शटर उठाकर लाखों के जेवरात उड़ाए
X

रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे पुलिस की नाक के नीचे भी वारदात करने से नहीं डर रहे। गुरुवार देर रात कस्बे के चारभुजा कॉम्प्लेक्स में स्थित एक सर्राफा दुकान का शटर उठाकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात पार कर लिए। घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है, जो लंबे समय से बंद पड़ी है। इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चोरों ने शटर उठाकर उड़ाए सोना-चांदी के जेवर

मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे के चारभुजा कॉम्प्लेक्स में रमाकांत सोनी की च्श्री मातेश्वरी ज्वैलर्सज् नाम से दुकान है। गुरुवार रात वे रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर सरिये से अंट लगाकर ऊंचा उठाया और अंदर प्रवेश किया। चोर दुकान से करीब डेढ़ तोला सोना और दो किलो चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

सुबह खुला शटर देख मालिक के उड़े होश

शुक्रवार सुबह जब दुकान मालिक रमाकांत सोनी दुकान पर पहुंचे तो शटर खुला देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर माल गायब मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं।

व्यापारियों में दहशत, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

चोरी की खबर फैलते ही कस्बे के व्यापारी दहशत में आ गए। व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त का अभाव है, जिसके चलते अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

50 मीटर दूर है पुलिस चौकी, फिर भी नहीं रोक पाए अपराधी

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जहां चोरी हुई, वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह चौकी लंबे समय से बंद पड़ी है और यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं रहते। इससे स्पष्ट है कि गश्त और निगरानी की व्यवस्था पूरी तरह ठप है।

लोगों में आक्रोश, पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों ने मांग की है कि बंद पड़ी चौकी को तुरंत शुरू किया जाए, क्षेत्र में नियमित रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था की जाए और चोरी की वारदातों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Next Story