पाकिस्तान इजरायल पर दागेगा परमाणु मिसाइलें!जंग के बीच Iran के जनरल मोहसेन रेजाई का बड़ा बयान

X
By - भारत हलचल |16 Jun 2025 9:08 AM IST
तेहरान । ईरान और इजरायल युद्ध के बीच अब पाकिस्तान की भी चर्चा होने लगी है। ईरान का कहना है कि यदि इजरायल ने परमाणु हमला किया तो बदले में पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु मिसाइलें दागेगा।
यह बात वरिष्ठ इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने ईरानी सरकारी टेलीविजन पर एक साक्षात्कार के दौरान कही।
बता दें, पाकिस्तान ने हमलों के बाद ईरान के साथ खड़े होने की कसम खाई थी और इजरायल के खिलाफ मुस्लिम एकता का आह्वान किया था। हालांकि, पाकिस्तान इजरायल के खिलाफ अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा या नहीं, इस पर पाकिस्तान से कोई बयान नहीं आया है।
रेजाई ने यह भी दावा किया कि ईरान के पास छिपी हुई रणनीति और क्षमताएं हैं, जिनका देश ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।
Next Story
