सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, MCX पर गोल्ड 1,38,676 और सिल्वर 2,24,300 रुपए पर पहुंचा

बुधवार, 24 दिसंबर को सोना और चांदी ने अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर छू लिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार $4,500 प्रति औंस के पार पहुंच गया, जबकि चांदी $72 प्रति औंस (लगभग 2,28,085 रुपए प्रति किलोग्राम) पर ट्रेड हुई। इस तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया, जहां MCX पर सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए।
MCX पर 24 कैरेट सोने की 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 0.41% की तेजी आई और कीमत 565 रुपए बढ़कर 1,38,450 रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान सोने ने 1,38,676 रुपए के ऑल टाइम हाई और 1,38,085 रुपए का दिन का लो स्तर बनाया। पिछले कारोबारी दिन सोना 1,37,885 रुपए पर बंद हुआ था।
चांदी में 5 मार्च 2025 एक्सपायरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 1.78% का उछाल आया और यह 3,917 रुपए महंगी होकर 2,23,570 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करने लगी। इस दौरान चांदी ने 2,24,300 रुपए का ऑल टाइम हाई और 2,21,000 रुपए का दिन का लो स्तर दर्ज किया। पिछली सत्र में चांदी 2,19,653 रुपए पर बंद हुई थी।
इस तेजी से स्पष्ट हुआ कि सोना और चांदी ने न केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि घरेलू बाजार में भी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
