देश की कई अदालतों में 'RDX' का खौफ... पटना हाई कोर्ट से लेकर एमपी तक बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में गुरुवार को जिला न्यायालयों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई जिला अदालतों को निशाना बनाए जाने की सूचना सामने आई है। सुरक्षा कारणों से संबंधित सभी न्यायालय परिसरों को तत्काल खाली करा लिया गया।
धमकी मिलने के बाद न्यायालयों में मौजूद न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन पूरे परिसरों को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन जिला अदालतों को धमकी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और राजनांदगांव जिला न्यायालय तथा मध्य प्रदेश के रीवा जिला न्यायालय को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और न्यायालय परिसरों की सघन जांच शुरू की गई। फिलहाल किसी भी स्थान से संदिग्ध वस्तु मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। शुरुआती जांच में इसे दहशत फैलाने की कोशिश माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं। तीनों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, जिससे न्यायालयों का सामान्य कामकाज प्रभावित रह सकता है।
बिहार के कई जिला न्यायालयों में भी अलर्ट
बिहार के पटना, गया और किशनगंज जिला न्यायालयों में भी बम की धमकी मिलने से अफरा तफरी मच गई। पटना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया, जिसके बाद जिला जज के आदेश पर पूरा सिविल कोर्ट परिसर खाली कराया गया। पीरबहोर थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
गया सिविल कोर्ट में भी धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर को खाली कर दिया गया और सभी गेट बंद कर दिए गए। कोर्ट क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सरकारी ईमेल आईडी पर धमकी भेजी गई थी।
किशनगंज जिला न्यायालय में भी इसी तरह की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं और एसपी सागर कुमार स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।
सभी मामलों में साइबर सेल धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है। ईमेल कहां से भेजा गया और किस आईपी पते का उपयोग हुआ, इन बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
