भीलवाड़ा में RSS शीर्ष नेतृत्व का दौरा: मोहन भागवत 3 को, दत्तात्रेय होसबोले 4 दिसंबर को आएंगे

भीलवाड़ा हलचल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शीर्ष आगामी 3 और 4 दिसंबर को भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेगा। दौरे को लेकर संगठन स्तर पर गहरी गोपनीयता बरती जा रही है।
मोहन भागवत 3 दिसंबर को भीलवाड़ा में
RSS प्रमुख मोहन भागवत 3 दिसंबर को भीलवाड़ा पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार—
वे पहले बिजौलिया में एक निजी समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद शहर में आयोजित कुटुंब प्रबंधन कार्यक्रम से जुड़ी एक अहम बैठक में भाग लेंगे।
इस बैठक में संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति तय मानी जा रही है।
4 दिसंबर को दत्तात्रेय होसबोले की महत्वपूर्ण बैठक
RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 4 दिसंबर को भीलवाड़ा में होंगे।
वे RSS की समन्वय बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 14 जिलों के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर मंथन होने की संभावना है।
गोपनीयता के कड़े प्रबंध
दोनों बैठकों व कार्यक्रमों को लेकर संघ की ओर से खास गोपनीयता बरती जा रही है।
स्थानीय स्तर पर भी व्यवस्थाओं को लेकर सतर्कता दिखाई जा रही है।
