नदी में नहाते समय हादसा, दो युवक बहे, एक निकला, SDRF कर रही दूसरी की तलाश जारी

X

बडलियास (रोशन वैष्णव)। गांव के निकट चवरा के हनुमानजी मंदिर के पास बेडच नदी में शुक्रवार को नहाने गए दो युवक अचानक तेज बहाव में फंस गए। इस हादसे में एक युवक को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरा युवक नदी की धारा में बह गया जिसकी तलाश देर शाम तक जारी रही।

जानकारी के अनुसार चवरा हनुमानजी मंदिर के पीछे नदी में नहाते समय कचोलिया निवासी 20 वर्षीय उदयलाल किर अचानक गहरे पानी और तेज धारा में बह गया। उसके साथ मौजूद समेलिया निवासी गोपाल किर ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

ग्रामीणों ने बताया कि उदयलाल अपने ननिहाल रामपुर आया हुआ था और वहीं से अपने मित्र के साथ नदी में स्नान करने पहुंचा था। अचानक तेज बहाव आने से वह संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और तत्काल प्रशासन को खबर दी गई। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया, जो ग्रामीणों की मदद से देर शाम तक नदी में तलाश करती रही। हालांकि खबर लिखे जाने तक उदयलाल का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी के गहरे और खतरनाक हिस्सों पर सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।


Next Story