वैभव नगर में मकान में घुसा चोर, ले गया हजारों रुपये का सामान

भीलवाड़ा बीएचएन । वैभव नगर में बीती रात चोर एक निर्माणाधीन मकान का दरवाजा तोडक़र वायर, मनीशों सहित हजारों रुपये का माल चुरा ले गया। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, चोरी को लेकर क्षेत्र में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार, वैभव नगर में सुरेश मलानी के मकान में बीती रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच एक चोर ने दरवाजा तोडक़र प्रवेश किया। इस मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। गृहस्वामी अपने पुराने मकान पर था। चोर ने इस मकान से बिजली के वायर, 2 मार्बल कटर मशीनों सहित अन्य सामान चुरा लिया। वारदात का पता गृहस्वामी को घर पहुंचने पर चला। सार-संभाल करने पर उक्त सामान गायब मिला। सीसी टीवी फुटेज देखने पर पता चला कि इस वारदात को एक चोर ने अंजाम दिया। चोर, चोरी किया माल माल कट्टे में भरकर अपने साथ ले गया। मलानी ने बताया कि अभी चोरी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई है।
