अमेरिका ने WHO से तोड़ा नाता: ट्रंप प्रशासन ने सदस्यता खत्म करने का किया औपचारिक ऐलान

अमेरिका ने WHO से तोड़ा नाता: ट्रंप प्रशासन ने सदस्यता खत्म करने का किया औपचारिक ऐलान
X


वाशिंगटन। अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अपनी सदस्यता समाप्त कर दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के पहले दिन किए गए वादे को निभाते हुए प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो और स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश के बाद यह वापसी प्रभावी हो गई है।

प्रमुख आरोप और फैसले के कारण:

* विफलताओं का जवाब: प्रशासन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान WHO समय पर सटीक जानकारी देने में असफल रहा, जिसका भारी खामियाजा अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ा।

* अमेरिकी हितों की अनदेखी: अमेरिका WHO का संस्थापक सदस्य और सबसे बड़ा वित्तीय मददगार रहा है, लेकिन आरोप है कि संगठन ने अमेरिकी हितों के बजाय विरोधी देशों के राजनीतिक एजेंडे को प्राथमिकता दी।

* फंडिंग और स्टाफिंग पर रोक: इस फैसले के साथ ही अमेरिका ने संगठन को दी जाने वाली सभी आर्थिक मदद और स्टाफिंग तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है।

* अपमानजनक व्यवहार का दावा: बयान में कहा गया कि वापसी के दौरान WHO ने अमेरिका का झंडा सौंपने से इनकार किया और प्रक्रिया में अड़ंगे डाले, जो अमेरिका जैसे बड़े समर्थक का अपमान है।

अब अमेरिका वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किसी संगठन पर निर्भर रहने के बजाय सीधे देशों के साथ द्विपक्षीय साझेदारी और विश्वसनीय संस्थानों के जरिए काम करेगा।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति और वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story