बडलियास पुलिस की कार्रवाई —: 007 गैंग से जुड़े तीन युवक शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस ने सक्रिय 007 गैंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसी के तहत बडलियास पुलिस ने गैंग से जुड़े तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बड़लियास पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को पीएचक्यू/एटीएस/एसओजी द्वारा 007 गैंग के मुखिया मनीष जाट के सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की गई थी। इस सूची में थाना बडलियास सर्कल क्षेत्र के कुछ लोगों के नाम भी शामिल थे। इसके बाद 12 अक्टूबर को पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को तलब कर पूछताछ की और गैंग से जुड़े पाए जाने पर उन्हें धारा 126 व 170 बीएनएसएस के तहत शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपितों में चावंडिया निवासी राजेश पुत्र महादेव जाट, बनका खेड़ा निवासी कल्याण पुत्र भैरू जाट और विनोद पुत्र रामलाल जाट शामिल हैं।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि 007 गैंग से जुड़े तत्वों की निगरानी बढ़ा दी गई है और गैंग पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
