बाजार में धड़ल्ले से बिक रही गड्डियां,: बैंकों से गायब हुए 10-20 रुपए के नए नोट !

भीलवाड़ा , त्योहारों के शुरू होने से पहले ही बैंकों से ये नोट गायब होने लग गए हैं। बैंकों से 10-20 के नोटों के बंडल लेने जा रहे लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। त्योहारों के नजदीक आते ही लोग 10-20 रुपए के नोट जमा करने शुरू कर देते हैं।अधिकतर बैंकों में इन नोटों की भारी कमी है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ये नोट सिर्फ दिवाली के समय आरबीआई से आते हैं और कुछ ही दिनों में खत्म हो जाते हैं।
इस संबंधी बैंक अधिकारियों का कहना है कि, त्योहारों के नजदीक आते ही लोग इन नोटों के जमा करना शुरू कर देते हैं, जिस कारण बैंकों में भी इसकी कमी हो जाती है। जब ये नोट बैंकों से नहीं मिलते तो जिन लोगों ने इन्हें पहले से जमा किया है वह इसे महंगे दामों पर बेचते हैं। बाजारों में 10-10 रुपए के 100 नोट 1500 रुपए में और 20-20 के 200 नोट 2400 रुपए में मिलने शुरू हो जाते हैं। लोग त्योहारों के शुरू होने से पहले नोटों को बैंकों से लेकर जमा करने शुरू कर देते हैं फिर इन्हें महंगे दामों पर बेचते हैं।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिन नोटों की गड्डियां बैंकों में उपलब्ध नहीं हैं, वही नोट रेलवे स्टेशन बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे हैं - वो भी अतिरिक्त कीमत पर। यहां एजेंट 10 रुपये की गड्डी 1500 रुपये और 20 रुपये की गड्डी 2400 रुपये तक में बेच रहे हैं