लेबर कोलोनी में दो युवको पर जानलेवा हमले के 10 आरोपित गिरफ्तार, दिल्ली से दबोच लाई पुलिस

लेबर कोलोनी में दो युवको पर जानलेवा हमले के 10 आरोपित गिरफ्तार, दिल्ली से दबोच लाई पुलिस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के लेबर कॉलोनी इलाके में दो युवकों पर हुये जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन आरोपितों को दिल्ली के पहाडग़ंज इलाके से दबोच कर यहां ले आई। बता दें कि इन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले दिनों पटरी पार के इलाकों के बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया था।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, लेबर कॉलोनी निवासी गजेन्द्र उर्फ गज्जु पुत्र निरंजन भाम्बी ने 11 जून को प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी कि 10 जून की शाम करीब 08.30 बजे कश्मीर शेख, याद मोहम्मद उर्फ छोटू शेख, वहीद, लक्की कायमखानी, जिशान शेख उर्फ शानू और शाहिल शेख, लख्खा कायमखानी व अन्य 5-7 व्यक्तियों ने परिवादी व उसकी बुआ के लडके को बाइक पर जाते हुये को रोककर जातिगत गाली गलौच कर अपमानित करते हुये लकडी, लोहे के पाईपो, तलवार, चाकू से जानलेवा हमला किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट, बंधक बनाने सहित एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच डीएसपी सिटी को दी गई। उधर, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेबर कॉलोनी-जवाहर नगर संघर्ष समिति के बैनर तले जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिये। वहीं पटरी पार के इलाकों के बाजार बंद रखकर प्रदर्शन भी किया गया।

उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के सुपरविजन व एएसपी विमल सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी तंत्र व मुखबीर सुचना के आधार पर भीलवाडा, बदनोर, माण्डल जहाजपुर, देवली, टोंक सहित करीब 100 से अधिक ठिकानो पर तलाश की। आरोपितों का करीब 600 किलोमीटर पीछा करते हुये उन्हें पहाडगंज दिल्ली से डिटेन कर लिया। यहां लाकर पूछताछ के बाद डीएसपी सिटी ने सभी दस आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

ये पकड़े गये आरोपित

लेबर कॉलोनी निवासी कश्मीर मोहम्मद शेख 47 पुत्र अनार मोहम्मद शेख,इसके बेटे जिशान शेख 22, याद मोहम्मद उर्फ छोटू शेख 46पुत्र अनार मोहम्मद शेख, वहिद मोहम्मद शेख 32 पुत्र याद मोहम्मद शेख, साहिल शेख 26 पुत्र याद मोहम्मद शेख, सरफराज मोहम्मद शेख उर्फ सप्पू 27 पुत्र रियाज मोहम्मद शेख, युनुस खान उर्फ लक्की कामखानी पुत्र नूर मोहम्मद कायमखानी, आदित्य यादव 27 पुत्र शिवचन्द्र यादव वार्टर वक्र्स के सामने जवाहरनगर, विशाल गवारिया23 पुत्र रोशन लाल गवारिया जवाहर नगर , असांरुल हक शेख 21 पुत्र जैनुल हक शेख निवासी नाहरगछ (नन्दीगछ) थाना चोपरा जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार पान्सल चौराहा लेबर कोलोनी।

Next Story