11 दोस्त नदी में नहाने गए दो बह गए एक सुरक्षित बार निकला, तलाश जारी

X

चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के चरलिया ब्रामण गांव में शनिवार कोदोस्तो के साथ नदी में नहाने गए दो बालक अचानक नदी में पानी का वेग बढ़ने से बह गए। बहे बच्चो की सिविल डिफेंस की टीम तलाश में जुटी है पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद है।चरलिया ब्राह्मण गांव में आज सुबह बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। इससे पहले शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश के दारू गांव में बारिश हुई थी, जिससे शनिवार सुबह चरलिया ब्राह्मण गांव में नदी का पानी का वेग अचानक बढ़ गया।दोनों बच्चों ने एक-दूसरे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने आपको बचा नहीं पाए और तेज बहाव में बह गए।प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि आज सुबह करीब बच्चे बाइकों से नदी के किनारे आए थे। नहाने के दौरान तीन बच्चे नदी के बीच में चले गए, जबकि बाकी 8 बच्चे किनारे पर ही रुक गए थे। अचानक नदी का बहाव तेज हो गया, जिससे एक बच्चा तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दो बच्चे अंकित और चिंटू तेज बहाव में फंस गए। इस दौरान वहां मौजूद किसी की भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं हुई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 11 बजे सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन फिलहाल बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Next Story