12 थानों में जब्त तस्करों के 53 वाहन नीलाम, 350 रुपये में साइकिल और 7.81 लाख में बिकी क्रेटा

12 थानों में जब्त तस्करों के 53 वाहन नीलाम, 350 रुपये में साइकिल और 7.81 लाख में बिकी क्रेटा
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। मादक पदार्थ तस्करों से जब्त किए गए वाहनों की बुधवार को मांडल थाने में बड़ी नीलामी की गई। जिले के 12 पुलिस थानों द्वारा जब्त 53 वाहनों की बिक्री से सरकार को करीब 45 लाख रुपये की आय हुई। नीलामी सुबह 11बजे शुरू होकर शाम सात बजे तक चली, जिसमें दिनभर बोली लगाने वालों की भीड़ जुटी रही।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी कराई गई। समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और उप अधीक्षक राहुल जोशी शामिल रहे।

बागौर, भीमगंज, हनुमान नगर, करेड़ा, कोतवाली, रायपुर, मांडल, जहाजपुर, गंगापुरपुर, शंभुगढ़ और फूलियाकलां थानों द्वारा जब्त क्रेटा, एर्टिगा, वरना, टवेरा, एक्सयूवी, क्वीड, अल्टो, स्कॉर्पियो, पिकअप, ट्रक, टाटा टेंपो और बाइक सहित कुल ५३ वाहनों की नीलामी की गई।

सबसे चौंकाने वाला मामला वर्ष 1995 में जब्त एक साइकिल का रहा, जो मात्र 350 रुपये में नीलाम हुई, जबकि एक क्रेटा कार 7 लाख 81 हजार रुपये में बिकी।

Next Story