सांगवा में पट्टा बनाने को लेकर उपजे विवाद में 12 जनों को किया गिरफ्तार

बागौर | सांगवा गांव में पट्टा बनाने को लेकर - मंगलवार को सरपंच के साथ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद व समय पर पुलिस के पहुंचने से मामला गंभीर होने से बच गया। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मंगलवार को सांगवा में हुए झगड़े में सरपंच सहित आठ लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। मारपीट और तोड़फोड़ में प्रयुक्त चार क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया और रात में ही 13 लोगों को डिटेन किया। प्रार्थी सांगवा सरपंच उदयराम गाडरी की
रिपोर्ट पर देर रात मुकदमा दर्ज कर 12 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। जिन्हें बुधवार को मांडल तहसीलदार के समक्ष पेश किया, जहां से पाबंद कर जमानत पर रिहा कर दिया। सांगवा सरपंच उदयराम गाडरी ने बताया कि धर्मपाल सिंह, मोहन सिंह ने पट्टा बनाने के लिए आवेदन किया। परिवार द्वारा आपत्ति दर्ज कराने से इनका पट्टा नहीं बनाया। जिसे लेकर मंगलवार को दोनों ने अलग-अलग फोन पर पट्टा नहीं बनाने को लेकर धमकी दी और मामला मारपीट में बदल गया। आरोपी अलग-अलग जगहों के थे, जो अपने साथ हथियार भी लेकर आए थे।
