सिकंदर उर्फ लॉटरी पर भीलवाड़ा में 14 और उदयपुर में एक केस पहले से दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार सुबह ईको पार्क के पास नाकाबंदी कर रही पुलिस पार्टी पर तीन राउंड फायरिंग के के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल सिकंदर उर्फ लॉटरी का आपराधिक रेकार्ड सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ पहले से 15 प्रकरण दर्ज है। इनमें मारपीट से लेकर डकैती तक के अपराध शामिल हैं। आरोपित पर एक केस उदयपुर में, जबकि 14 केस भीलवाड़ा के विभिन्न थानों में दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदर उर्फ लॉटरी के खिलाफ पहला केस कोतवाली में 178/2014 में हत्या, मारपीट, षड्यंत्र और एससीएसटी एक्ट में दर्ज हुआ था। इसके बाद 2016 में प्रताप नगर में मारपीट, 2017 में अपहरण, बंधक बनाने का मामला कोतवाली में दर्ज हुआ। 2018 में एक्सीडेंट का केस मांडल थाने में, इसी वर्ष आम्र्स एक्ट के तहत प्रताप नगर, 2019 में जानलेवा हमले का मामला 2019 में प्रताप नगर में, उदयपुर के गोवर्धन विलास में आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत, 2021 में कोतवाली में अपराध धारा 395, 398 आईपीसी व आम्र्स एक्ट, कोतवाली में 42 कारागृह अधिनियम के तहत, कोतवाली में ही मारपीट व जानलेवा हमले के 2 केस, 2023 में आम्र्स एक्ट के तहत कोतवाली में 2, जबकि 2024 में अपराध धारा 384 व 504 आईपीसी के तहत कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि 2016 में दर्ज मारपीट के मामले में सिकंदर बरी हो गया, जबकि शेष मामले जैर ट्रायल है।