Rain Alert: 15-16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम

15-16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम
X

जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित चार जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 23 जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में बारिश 15-16 अगस्त तक रहेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 15 अगस्त तक कहीं कहीं बारिश की प्रबल संभावना है।

राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में अधिकतर जगह कई दिनों से जारी बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और नागौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले ​तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिला शामिल है।

16 अगस्त को अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 अगस्त को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भारी बारिश होने की संभावना है।

Next Story