भीलवाड़ा में साइबर ठग गिरोह का खुलासा-: 1500 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, 1 नाबालिग निरुद्ध

भीलवाड़ा बीएचएन। 14 सी की ओर से संचालित प्रतिबिंब पोर्टल पर चिन्हित साइबर हॉटस्पॉट पर भीलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुद्ध किया। पुलिस का दावा है किआरोपियों ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए 1500 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। पकड़े गये आरोपियों में रामभक्त कॉलोनी करुदा, प्रतापगढ़ हाल मंडपिया निवासी संजय सिंह पुत्र बाबूसिंह गहलोत व श्रीरामनगर, गुवारड़ी निवासी शिवराज नाथ पुत्र किशननाथ शामिल हैं। इनका एक साथी बाल अपचारी है, जिसे निरुद्ध किया गया।
ऐसे करते थे ब्लैकमेल
आरोपी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर लोगों को अश्लील वीडियो कॉल और चैट के लिए आमंत्रित करते थे। लाइव कॉल और चैट का स्क्रीन रिकॉर्ड और स्क्रीनशॉट बनाकर धमकी देकर रुपए वसूल किए जाते थे। कभी पुलिस बनकर, कभी अश्लील वीडियो सार्वजनिक रूप से वायरल करने की धमकी देकर पीडि़तों से ठगी की जाती थी। ठगी की रकम ईमित्र संचालकों को गुमराह कर उनके खातों में डलवा कर नकद रूप में निकाली जाती थी, जिससे ट्रेस करना मुश्किल होता था। जांच में पता चला कि आरोपियों ने राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी ठगी की वारदातें अंजाम दी हैं।
आरोपियों से ये हुई बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 सिम कार्ड, 9 मोबाइल फोन और 4 एटीएम कार्ड बरामद किये है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपित बार-बार सिम कार्ड बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश करते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
इस टीम ने की कार्रवाई
साइबर थाना प्रभारी उदय सिंह, जिला साइबर विंग के विशंभर दयाल, समरथ आचार्य, छोटूलाल रैबारी विशेष योगदान, जितेंद्र कुमार ।
इनका कहना है
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए नियमित अभियान और निगरानी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि साइबर प्लेटफॉर्म पर अपनी जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें, अन्यथा ठगी और ब्लैकमेल के शिकार बन सकते हैं।
