पवार खेमे के 19 विधायक बदल सकते हैं पाला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता रोहित पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खेमे से 18 से 19 विधायक उनके पक्ष में आ सकते हैं। यह कदम राज्य विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र के बाद उठाया जाएगा। रोहित पवार ने बताया कि ऐसे कई एनसीपी विधायक हैं, जिन्होंने जुलाई 2023 में पार्टी में टूट के बाद से पार्टी के संस्थापक शरद पवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कभी बुरा नहीं कहा है। उनका कहना है कि ये विधायक सही समय का इंतजार कर रहे हैं।
विधायकों को फंड की जरूरत
रोहित पवार ने कहा कि इन विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य करना है। इसके लिए उन्हें फंड की जरूरत है। ऐसे में वे सत्र खत्म होने तक इंतजार करेंगे।इसके बाद पाला बदलकर वापस शरद पवार के खेमे में आ जाएंगे। रोहित पवार ने दावा किया कि 18 से 19 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं। ये सभी विधायक सत्र के बाद पाला बदल सकते हैं।
शरद पवार लेंगे विधायकों की वापसी पर फैसला
रोहित पवार ने यह भी बताया कि शरद पवार और एनसीपी के दूसरे सीनियर नेता तय करेंगे कि किसे वापस पार्टी में लिया जाएगा और किसे नहीं। बता दें कि अविभाजित एनसीपी ने 2019 के चुनावों में 54 विधानसभा सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 में पार्टी में टूट हो गई थी। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी। इसके बाद वह सत्तारूढ़ गठबंधन में चले गए। इसके बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम बना दिया गया।