दिनदहाड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट पर जानलेवा हमला,: 2 बाइक से आये थे चार नकाबपोश हमलावर, वारदात से फैली दहशत

2 बाइक से आये थे चार नकाबपोश हमलावर, वारदात से फैली दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के गांधीनगर में स्थित गणेश मंदिर के नजदीक सोमवार दोपहर स्कूटर सवार 52 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट पर नकाबपोश चार बदमाशों ने सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। घायल चार्टर्ड अकाउंटेंट को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात के चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।

प्रतापनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाल के अनुसार, कांचीपुरम निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट रघुराजसिंह 52 पुत्र मनोहरसिंह लोढ़ा का गांधीनगर में बापना कॉम्पलैक्स में ऑफिस है। सोमवार दोपहर 1.45 बजे लोढ़ा लंच के लिए ऑफिस से घर जाने के लिए स्कूटर से रवाना हुये। लोढ़ा, गणेश मंदिर के पास पहुंचे थे कि दो बाइक से चार नकाबपोश बदमाश आये, जिन्होंने लोढ़ा को घेर लिया और सरियों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में लोढ़ा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैल गई।

पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती लोढ़ा के बयान दर्ज किये। इन बयानों पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।

Next Story