20 साल पहले चाकू की नौंक पर लूटी थी घड़ी व अंगूठी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली इलाके में 20 साल पहले चाकू की नौंक पर एक अधेड़ व्यक्ति से घड़ी व अंगूठी लूटने के मामले में फरार चल रहे राजू उर्फ राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर 5 हजार रुपये का इनाम था।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम के प्रभारी हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी ने छोटी सादड़ी निवासी राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र मदनलाल नकवाल को डिटेन कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
यह था मामला
हैडकांस्टेबल चौधरी ने बताया कि 31 अगस्त 2005 को पीथास हाल भवानीनगर निवासी औंकार 55 पुत्र छोगा कुम्हार रात्रि के समय साइकिल लेकर फ्रेश होने जा रहा था। उसे रास्ते में दो लोगों ने रोका और चाकू दिखाकर उसे डराया-धमकाया और घड़ी और सोने की अंगूठी लूट ली थी। इस मामले में राजू उर्फ राजेंद्र फरार चल रहा था।
