लंबे समय बाद अब शराब तस्करों पर कसा शिकंजा-: 20 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब व बीयर सहित कंटेनर जब्त, अलवर के दो तस्कर गिरफ्तार

20 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब व बीयर सहित कंटेनर जब्त, अलवर के दो तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस ने लंबे समय बाद एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये कंटेनर में परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 280 कटर््न जब्त कर अलवर के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब्त शराब 20 लाख रुपये कीमत की बताई है।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से मादक पदार्थ, शराब व हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी पारस जैन के निर्देशन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में शामिल कांस्टेबल विशंभर दयाल ने 27 अक्टूबर को थाना प्रभारी सिंह को मोबाइल से सूचना दी कि एक कंटेनर भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ की ओर आ रहा है। उसमें अवैध शराब होने की शंका है। सूचना पर थाना प्रभारी सिंह ने जाब्ते के साथ नेशनल हाइवे 48 पर तख्तपुरा सरहद स्थित न्यू गिल पंजाब होटल के पास नाकाबंदी कर उक्त कंटेनर को रोका।

पूछताछ करने पर चालक ने खुद को बशीर व खलासी ने मुस्तकीम बताया। ट्रक कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें कॉस्मेटिक सामान की ओट में छिपाकर रखे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के 280 कटर््न मिले, जिन्हें कंटेनर सहित जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित अलवर जिले के चौपानवी थाने के गण्डवा निवासी बशीर 41 पुत्र सत्तार मेव व मुस्तकिम 26 पुत्र शब्बीर मेव है। पुलिस का कहना है कि जब्त शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी। उधर, इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई नरपत सिंह, विशम्बर दयाल, नेतराम गुर्जर , बलवीर सिंह, रवि कुमार, इन्द्राराम व श्रवण कुमार शामिल थे।

Next Story