ट्रैक पर रखी संदिग्ध वस्तु से टकराया इंजन: कानपुर के पास आधी रात बाद पटरी से उतर गईं साबरमती एक्सप्रेस की 20 बोगियां

कानपुर के पास आधी रात बाद पटरी से उतर गईं साबरमती एक्सप्रेस की 20 बोगियां
X

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस बीती रात कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात करीब ढाई बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अच्छी बात यह रही कि किसी यात्री के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।राहत तथा बचाव कार्य जारी हैं। यात्रियों को बसों के जरिए कानपुर ले जाया गया। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ड्राइवर का कहना है कि इंजन बोल्डर (भारी पत्थर) जैसी किसी चीज से टकराया, जिसके बाद एक-एक कर बोगियां पटरी से उतरती चली गईं। पुलिस साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं पटरी पर कोई संदिग्ध चीज तो नहींं थी।


इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी ने अपने एक्स पोस्ट में भी साजिश की ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा, ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन रात 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। सबूत जुटा लिए गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।


Next Story