भीलवाड़ा में बैचने के लिए लाई जा रही 21 ग्राम स्मैक नाकाबंदी में पकड़ी गई, कार सवार तीन युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा में बैचने के लिए लाई जा रही 21 ग्राम स्मैक नाकाबंदी में पकड़ी गई, कार सवार तीन युवक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये स्वीफ्ट कार से 21 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।यह स्मैक भीलवाड़ा शहर और गुलाबपुरा में बैची जानी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर लोकल-स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए एनएच 48 चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे स्थित होटल एसके प्लाजा के सामने पहुंचे और नाकाबंदी की। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक स्वीफ्ट कार आई। फाटक के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी। चालक ने पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को पुन: उसी दिशा में ले जाने की कोशिश की, जिसे थाना प्रभारी ने जाब्ते के साथ बेरिकेड लगाकर रुकवा लिया।

पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को वार्ड नंबर नौ, लेबर कॉलोनी निवासी अरबाज खान 21 पुत्र हबीब खान, खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को मोतीनगर कॉलोनी, गुलाबपुरा निवासी अपसर अलि 13 पुत्र इदरीस खान और पीछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को भोपाल माइनिंग के सामने, जवाहर नगर निवासी परवेज खान 20 पुत्र नजीर खान बताया। इन तीनों से पुलिस ने जब कार को पुन: घूमाकर भागने का प्रयास करने का कारण पूछा तो वे सकपका गये और कोई संतोषप्रद जवाब पुलिस को नहीं दे पाये।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डेसबोर्ड में एक प्लास्टिक की थैली में स्मैक पाउडर मिला। स्मैक का वजन करवाने पर 21 ग्राम पाया गया। पुलिस ने स्मैक सहित कार जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा को सौंपी गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि पकड़ी गई स्मैक वे भीलवाड़ा शहर के साथ ही डिमांड के अनुसार गुलाबपुरा में बैचने वाले थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल शांतिलाल, कांस्टेबल सतपाल, वीरेंद्र व प्रेमाराम शामिल थे।

अशोक बंजारा है सप्लायर

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में कबूल किया है कि यह स्मैक उन्होंने जीवा का खेड़ा के अशोक पुत्र जगदीश बंजारा से खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि अशोक होटल व्यवसायी है। उसका यह बड़ा होटल हाइवे पर स्थित है। स्मैक तस्करी के इस मामले में अशोक को नामजद कर लिया गया।

स्वीफ्ट कार से आया सप्लाई देने

पकड़े गये तीनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि आरोपित अशोक, स्मैक की सप्लाई देने स्वीफ्ट कार से आया था। आरोपितों को उसने स्मैक की सप्लाई गंगरार टोल के आस-पास दी।


Next Story