238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार के ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने 238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। सूची में सर्वाधिक तबादले गंगानगर जिले के ग्रामीण विकास अधिकारियों के किए गए हैं। विभाग ने 280 कनिष्ठ सहायकों के भी तबादले किए हैं। इससे पहले राजस्थान पुलिस के 179 पुलिस उपनिरीक्षकों की तबादला सूची जारी की जा चुकी है। इन निरीक्षकों का एक रेंज से दूसरी रेंज में तबादला किया गया है। सबसे ज्यादा तबादले जयपुर रेंज से किए गए हैं, जहां 50 से ज्यादा निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने तबादलों पर लगी रोक दस दिन के लिए हटा दी है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक से दस जनवरी के बीच शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में तबादले हो सकेंगे। माना जा रहा है कि दस दिन में करीब एक लाख कार्मिकों के तबादले हो सकते हैं।

Next Story