24 साल पुराने चेन लूट के मामले का फरार ईनामी बदमाश दिल्ली से लौटते गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन । स्पेशल टीम ने चेन लूट के 24 साल पुराने एक मामले में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी हीरा कालबेलिया को दिल्ली से लौटते समय गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने 24 साल पुराने लूट के मामले में फरार 5000 रुपये का ईनामी बदमाश हरणी महादेव निवासी हीरा कालबेलिया पुत्र रघुनाथ कालबेलिया को दिल्ली से भीलवाड़ा आते समय रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। इस स्थाई वारंटी को न्यायालय में पेश करने पर जेल भिजवा दिया। यह आरोपित कोतवाली पुलिस को वांटेड था।
इस वारदात को दिया था अंजाम
दीवान चौधरी के अनुसार, अशोक नगर निवासी कपड़ा व्यापारी महेश बाहेती पुत्र कैलाश बाहेती 10 फरवरी 2001 को पत्नी के साथ चामुंडा माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे। रास्ते में हीरा कालबेलिया व उसके साथी ने लाठियों से मारपीट कर बाहेती के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये थे। आरोपित हीरा कालबेलिया भीलवाड़ा छोडक़र दिल्ली चला गया और वहां ट्रैक्टर चला रहा था।
