25 साल के युवक को वॉशरुम में आया हार्टअटैक, गई जान

X
By - bhilwara halchal |8 May 2025 7:59 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। 25 वर्षीय एक युवक की गुरुवार सुबह वॉशरुम में हार्टअटैक आने के बाद मौत हो गई। घटना, जिले के मांडलगढ़ की है।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक फूलचंद ने बताया कि बिहार के दरभंगा जिले के सराय क्षेत्र का निवासी बिटू सहनी 25 पुद्ध सरदीप अभी मांडलगढ़ में रहकर रीको एरिया स्थित रामगणी इंडस्ट्रीज में काम कर रहा था। गुरुवार सुबह बिटू वॉशरुम गया, जहां वह अचानक बेहौश होकर गिर पड़ा। उसे पत्नी सहित अन्य लोग तुरंत ही मांडलगढ़ अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया डॉक्टर्स युवक की मौत हार्ट अटैक से होना माना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
Next Story
