संकट मोचन हनुमान मंदिर में 2500 किलो गुलाब जामुन का लगा भोग, हठीले हनुमान मंदिर पर प्रसादी व पेच के बालाजी में हुई महाआरती लगा नुगती का भोग
भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है. संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का श्रृंगार कर 2500 किलो केशर गुलाब जामुन का भोग लगाया गया.
इस भोग का अब प्रसाद वितरण किया जा रहा है. इसी तरह पेच के बालाजी, हठीले हनुमान। जी ओर पंचमुखी बाला जी में भी महाआरती की गई ।
प्रतिवर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. जयंती के मौके पर शहर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर प्रतिमा पर स्वर्ण चोला चढाया गया. इसके बाद 25 00 किलो गुलाब जामुन का भोग लगाया. इससे महंत बाबू गिरी महाराज ने महाआरती की और केक काट कर हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया।
पेच के बालाजी में पंडित आशुतोष शर्मा ने महाआरती की और बाला जी का जन्मोत्सव मनाया।
जबकी रेलवे स्टेशन पर हठीले हनुमान मंदिर पर स्वराज चोला चढ़ाया गया , पंडित बाला किशन शर्मा ने आरती की । इस मौके पर परसादी भी रखी गई। पूरणदास जी की बगीची में पंचमुखी बालाजी मंदिर में भी आकर्षक सजावट की गई और दोपहर में आरती की गई। बाद में प्रसादी रखी गई। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र रिको में भी पंचमुखी बालाजी मंदिर में महाआरती के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। उपनगर पुर में भी क्यारा के बालाजी, संजय कॉलोनी बालाजी मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम रखे गये ।
जिलेभर में विभिन्न आयोजन हनुमान जयंती पर हो रहे हैं. इसमें कहीं शोभायात्रा निकाली जा रही है तो कहीं अखाड़ा प्रदर्शन हो रहा है.बालाजी के मंदिरों प विशेष साज सज्जा की गई.