26 ASP के देर रात तबादले भीलवाड़ा में नहीं बदले

भीलवाड़ा / शुक्रवार देर रात राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप-1) विभाग की ओर से एक आदेश जारी करे राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DYSP) स्तर के २६ अधिकारियों के व्यापक स्तर पर तबादले किए। आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को उनके नाम के सामने अंकित नए पदस्थापन पर तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। भीलवाड़ा जिले में कोइ बदलाव नहीं हुआ हे
ये भी देखे गृह विभाग ने 15 नवंबर 2025 के कुछ आदेशों को भी निरस्त कर दिया है। इनमें संदीप सारस्वत, कीर्ति सिंह, किशोर सिंह, विजय कुमार सांखला और डॉ. लालचंद कायल के पहले किए गए ट्रांसफर कैंसिल कर दिए गए हैं। ये अधिकारी अब पूर्ववत पदों पर ही बने रहेंगे।
संदीप सारस्वत को एसीबी से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, पुलिस आयुक्तालय जयपुर भेजा गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।
कीर्ति सिंह को लीव रिजर्व (कानून व्यवस्था), पुलिस मुख्यालय से बदलकर विभागीय जांच प्रकोष्ठ, पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजने का आदेश था, जिसे रद्द कर दिया गया है।
किशोर सिंह का सिरोही से महिला अपराध अनुसंधान सैल, बाड़मेर स्थानांतरण भी निरस्त कर दिया गया है।
विजय कुमार सांखला को अपराध एवं सतर्कता (अजमेर रेंज) से बदलकर केकड़ी, अजमेर भेजा गया था, यह आदेश भी रद्द कर दिया गया है।
डॉ. लालचंद कायल को लीव रिजर्व (विजिलेंस), जयपुर से बदलकर खैरथल-तिजारा भेजने का आदेश भी निरस्त हो गया है।
