29.79 किलोग्राम डोडा चूरा व 170 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |9 Sept 2025 8:46 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 29.79 किलोग्राम डोडा चूरा व 170 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए संभावित स्थानों पर गश्त व नाकाबंदी की जा रही है। इसके चलते सोमवार को गश्त के दौरान कोशिथल से गल्यावड़ी रोड पर गल्यावड़ी निवासी केशर लाल पुत्र अंबालाल जाट से आठ किलो 680 ग्राम अफीम डोडा-चूरा साबुत और 21 किलो 110 ग्राम डोडा-चूरा पाउडर और प्लास्टिक थैली में भरी 170 ग्राम अफीम जब्त की। पुलिस ने आरोपित केशर लाल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
Next Story
