3 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर हनुमान धाकड़ गिरफ्तार, बिना नंबरी स्कॉर्पियो जब्त

3 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर हनुमान धाकड़ गिरफ्तार, बिना नंबरी स्कॉर्पियो जब्त
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कोतवाली पुलिस ने तीन साल से फरार हिस्ट्रीशीटर और स्थाई वारंटी हनुमान धाकड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी हनुमान धाकड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, धोखाधड़ी और मारपीट सहित 11 प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और हेमंत कुमार के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने हलेड़ तिराया में हनुमान कॉलोनी निवासी हनुमान धाकड़ 37 पुत्र महावीर प्रसाद धाकड़ को बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार के साथ गिरफ्तार किया। कार पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। इस कार्रवाई में दीवान मुकेश कुमार, गोविंद सिंह, चंद्रभान आदि शामिल थे।

Next Story