चार घंटे का विशेष अभियान: 320 पुलिसकर्मियों ने 241 स्थानों पर की छापेमारी, 206 अपराधियों को दबोचा

320 पुलिसकर्मियों ने 241 स्थानों पर की छापेमारी, 206 अपराधियों को दबोचा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के संबंध में चार घंटों के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 206 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के लिए 320 पुलिसकर्मियों को शामिल कर 77 पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने इस चार घंटे के अभियान के तहत आपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाशों के साथ ही एचएस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट में वांछित अपराधियों के 241 ठिकानों पर दबिश दी । इस दौरान 206 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत एक केस दर्ज किया गया। वहीं 500 लीटर वॉश भी पुलिस ने नष्ट की।


चार घंटे के अभियान

Next Story