टीचर्स से धोखाधड़ी: 3.37 लाख का नहीं दिया भुगतान, स्कूल बैच भागे संचालक, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। एक निजी स्कूल संचालक पर टीचर्स का भुगतान नहीं देने व स्कूल अन्य को बैच कर भागने के आरोप में सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीडि़त करीब दस टीचर्स की ओर से यह रिपोर्ट पुलिस को दी गई।

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि सुजित पुत्र ओमप्रकाश, रेखा राजपूत, श्रुति पारीक, संगीता दाधीच, योगिता कोली, कृष्णा जोशी, अंजू उपाध्याय, सुफिया खान, रेणू पारीक व प्रियंका कसेरा की ओर से यह रिपोर्ट इनमें से चार शिक्षकों ने सुभाषनगर थाने में उपस्थित होकर दी। इसमें बताया गया है कि वे ड्रिम इंडिया स्कूल में कार्यरत थे। स्कूल का संचालन रविकांत वाजपेयी व आरती हेमनानी द्वारा किया जा रहा था। इन संचालकों ने उन्हें वेतन देने का झूंठा आश्वासन दिया। ये बिना शिक्षकों को वेतन दिये ही स्कूल बैच गये। इनमें 3 लाख 37 हजार 312 रुपये का वेतन इन शिक्षकों का बकाया है। पुलिस ने इनकी रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story