340 पुलिसकर्मियों ने 181 स्थानों पर की छापेमारी, 132 अपराधियों को किया गिरफ्तार

340 पुलिसकर्मियों ने 181 स्थानों पर की छापेमारी, 132 अपराधियों को किया गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से जिला पुलिस ने वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाया। इसके तहत 132 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए थानेवार टास्क दिया गया। दबिश के लिए टीमें व रूट तैयार कर अंतिम रुप दिया गया। 87 टीमें बनाई गई। इसमें 340 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल किये गये। इन टीमों ने 181 स्थानों पर दबिश दी और 132 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Next Story