38 किलो डोडा-चूरा सहित पिकअप पकड़ी, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

38 किलो डोडा-चूरा सहित पिकअप पकड़ी, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडल थाना पुलिस ने पंजाब के दो तस्करों को पिकअप में 38 किलो डोडा चूरा परिवहन करते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान की।

मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया कि गश्त के दौरान भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे रायसिंहपुरा सरहद में एक पिकअप को रोका। उसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। शंका के आधार पर तलाशी ली तो उसमें 38 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने पिकअप सहित जब्त कर पंजाब के मोनू व आत्माराम को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

Next Story