नाकाबंदी में पकड़ा गया 3.8 क्विंटल डोडा-चूरा, तस्कर भागने में सफल
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गंगापुर पुलिस ने नाकाबंदी में एक पिकअप से 3 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त किया है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहे।
गंगापुर पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पोटलां के माझावास रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान रायथलियास की ओर से एक पिकअप आती नजर आई। पुलिस ने हाथ का इशारा दिया, तभी तस्कर नाकाबंदी पॉइंट से थौड़ी दूरी पर पिकअप को रोककर पैदल ही भाग निकले। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 3 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने पिकअप सहित डोडा-चूरा जब्त कर केस दर्ज किया है। पुलिस फरार तस्करों को ढूंढ रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई में थाने के जवान विजय सिंह, निरंजन कुार व सीओ ऑफिस के प्रभुराम व सुरेश का विशेष योगदान रहा।