4 लाख रुपए की रिश्वत लेते नगर परिषद का एटीपी रंगे हाथों गिरफ्तार

नागौर. एसीबी चौकी नागौर इकाई ने बुधवार को नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को 4 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की ADGP स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि नागौर एसीबी को परिवादी रामगोपाल ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के नाम रजिरटर्ड वेयर हाउस व कॉल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में एटीपी 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत पर 1 जुलाई को रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोपी की ओर से 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर 4 लाख रुपए रिश्वत राशि लेना तय किया गया। जिस पर बुधवार को एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई कर आरोपी एटीपी कौशल कुमावत को 4 लाख रुपए, जिसमें 20 हजार रुपए भारतीय चलन मुद्रा एवं 3.80 लाख रुपए भारतीय मनोरंजन बैंक रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी सें पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।
