4 घंटे में 385 पुलिसकर्मियों ने 207 स्थानों पर मारे छापे, 201 अपराधियों को दबोचा

4 घंटे में 385 पुलिसकर्मियों ने 207 स्थानों पर मारे छापे, 201 अपराधियों को दबोचा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से वांछित अपराधियों की धरपकड़ और एरिया डोमिनेषन के सम्बन्ध में मंगलवार को 4 घण्टे का विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत 385 पुलिसकर्मियों ने 207 स्थानों पर छापेमारी कर 201 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने एएसपी, डीएसपी व एसएचओ से चर्चा करने के बाद कार्य योजना के साथ थानेवार टास्क दिया गया। इसे लेकर पुलिस की 87 टीमें गठित की गई। टीमों में 385 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। टीमों ने चार घंटे में 207 स्थानों पर छापे मारी की। इस दौरान 201 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपितों में एचएस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट जैसी घटना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, शामिल हैं। इस दौरान दो प्रकरण अवैध शराब के दर्ज किये गये।

Next Story