40 हजार नहीं देने से नाराज होकर घर से लापता हुआ युवक
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर की संगम विहार कॉलोनी में रह रहा जोधपुर का एक युवा के नाराज होकर घर से लापता हो गया। से लेकर युवक के चचेरे भाई ने पुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के बाप थाना क्षेत्र के कान सिंह की सिड निवासी और अभी भीलवाड़ा की संगम विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रेमचंद शर्मा ने पुर थाना में रिपोर्ट दी की पिछले 3 वर्ष से वह चित्तौड़गढ़ रोड स्थित संगम विहार कॉलोनी में रह रहा है। यहां परिवादी के पिता इंद्र चंद और माता बालू देवी के साथ ही परिवादी के चाचा का बेटा दिनेश शर्मा भी रहते हैं। परिवादी का कहना है कि उसका भाई 2 महीने पहले भी देना बताएं कहीं चला गया था जो बाद में वापस मिल गया था। 2 जुलाई को दिनेश शर्मा ने परिवादी के पिता से ₹40000 की मांग की, लेकिन पिता ने यह राशि दिनेश को नहीं दी। इससे दिनेश नाराज हो गया और अपना फोन फैँक कर घर से कहीं चला गया जिसकी काफी तलाश भी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी।


