भीलवाड़ा यूआईटी लॉटरी विवाद:: 40 दिन बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट, फिर उठा मंत्री के सामने मामला , hc में शुक्रवार को सुनवाई

X



भीलवाड़ा हलचल।शासन मंत्री जबर सिंह खर्रा ने नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा 3,081 भूखंडों की लॉटरी में हुए विवाद की जांच 15 दिन में पूरी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही असफल आवेदकों को आवेदन राशि लौटाने की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

शासन मंत्री शुक्रवार देर रात सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉटरी प्रक्रिया में यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी या बिचौलिए की संलिप्तता पाई जाती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


लॉटरी के दिन ही हुआ था हंगामा, 40 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं

लॉटरी के दिन ही लोगों ने पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया था। उसी समय मंत्री खर्रा ने 15 दिन में जांच का आश्वासन दिया था, लेकिन अब 40 दिन बीत जाने के बाद भी जांच समिति अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी है।इसी बीच लॉटरी का विरोध लगातार जारी है और पूरा मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

51 डुप्लीकेट फॉर्म के आरोप भी आये सामने

आज एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कथित रूप से 51 डुप्लीकेट आवेदन फॉर्म पाए जाने की बात सामने आई है। इसे लेकर भी जांच की जाएगी।

लोगों में लॉटरी प्रक्रिया को लेकर भारी नाराज़गी है। एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस पर अगली सुनवाई कल 5 दिसंबर को होगी।

सांसद और विधायक ने भी जताई चिंता, की जांच की मांग

सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक अशोक कोठारी पहले भी लॉटरी प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच की मांग उठा चुके हैं। इसी मांग के बाद जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिद्धू ने एक जांच समिति बनाई थी, लेकिन यह समिति भी अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई है।इस देरी को लेकर शहरवासियों में रोष बढ़ रहा है।

हाई कोर्ट सुनवाई से पहले ‘न्याय-यज्ञ’, सत्य की जीत की कामना



यूआईटी की ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर दायर जनहित याचिका की कल होने वाली सुनवाई से पूर्व शहर में एक अनोखी पहल देखने को मिली।सनातन युवा परिषद के सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ‘न्याय-प्रार्थना यज्ञ’ का आयोजन किया।

यज्ञ का संचालन पंडित पुष्पेंद्र द्वारा विधि-विधान से कराया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और युवा शामिल हुए। सभी ने प्रार्थना की कि—

लॉटरी प्रक्रिया से जुड़े सभी तथ्य न्यायालय के सामने स्पष्ट होंदोषियों पर कार्रवाई होऔर सत्य की विजय सुनिश्चित हो

Next Story