बाल वाहिनी नियम उल्लंघन पर भीलवाड़ा पुलिस का कड़ा एक्शन: 45 स्कूल वाहन चेक किये, 8 चालकों पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा

45 स्कूल वाहन चेक किये, 8 चालकों पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा
X

भीलवाड़ाBHN.पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में बाल वाहिनी चालकों द्वारा यातायात नियमों की बार-बार अनदेखी और इससे होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आज जिलेभर में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान यह की कार्रवाई

0 45 स्कूल वाहनों की विस्तृत जांच

0 चालकों को यातायात नियमों के पालन की कड़ी समझाइश

0 नियम तोड़ने वाले 8 चालकों पर MV एक्ट में कार्रवाई

0 जुर्माना वसूल कर लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को पत्र भेजा

0 सभी स्कूल संचालकों को पत्राचार,चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के निर्देश

अभियान का उद्देश्य

बच्चों एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विशेष रूप से बाल वाहिनी वाहनों की निगरानी तेज की है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि स्कूल वाहनों द्वारा की जा रही लापरवाही किसी भी गंभीर दुर्घटना को जन्म दे सकती है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में नियमों की अनदेखी पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।


Next Story