5 हजार का ईनामी पूर्व सरपंच गिरफ्तार, फर्जी हस्ताक्षर से एनओसी जारी करने का है आरोप

5 हजार का ईनामी पूर्व सरपंच गिरफ्तार, फर्जी हस्ताक्षर से एनओसी जारी करने का है आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम पंचायत आरजिया के पूर्व सरपंच बाबूलाल धोबी को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बाबूलाल पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया कि ग्राम पंचायत आरजिया का बाबूलाल धोबी 2015 से 2020 तक सरपंच था। आरोप है कि इस पद से हटने के बाद 2022 में बाबूलाल ने सरपंच व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से पट्टे की एनओसी जारी कर दी थी। इसे लेकर सचिव विनोद कुमार गुलारिया ने 2022 में बाबूलाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इस मामले में बाबूलाल की पुलिस को तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ने बाबूलाल पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। फरार चल रहे बाबूलाल को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

Next Story