50 हजार का ईनामी कुख्यात बजरंग मीणा गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। हथियारों और मादक द्रव्यों की तस्करी के सरगना बजरंग मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर आईजी, अजमेर रेंज ने 50 हजार रुपये का ईनाम रखा था। इस ऑपरेशन को शाहपुरा, हमीरगढ़ थानों के साथ ही साइबर टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ईनामी-वांछित आरोपित की धरपकड़ को लेकर अभियान जारी है। इसी के तहत 50 हजार रुपये के ईनामी बजरंग की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निकटतम सुपरविजन व डीएसपी शाहपुरा ओमप्रकाश विश्नौई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाहपुरा थाने के प्रकरण 22/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, प्रकरण सं. 165/2025 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में आरोपी टोंपा, शाहपुरा निवासी बजरंग लाल पुत्र अम्बा लाल मीना द्वारा अन्य आरोपियो को हथियार देने का मामला दर्ज किया गया । आरोपी के खिलाफ पुर्व में 4 प्रकरण एक्साईज एक्ट, 2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट, 1 प्रकरण डकैती का, 3 प्रकरण जानलेवा हमला मारपीट का 1 प्रकरण जालसाजी धोखाधड़ी का दर्ज है जो जैर ट्रायल है। आरोपी की गिरफतारी पर महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर ने 50 हजार रूपये इनाम की घोषणा की थी। गठित पुलिस टीम ने आरोपी के बारे में सुचना देने के लिए दोस्तो, रिश्तेदारो के यहां मुखबीर लगाये। आरोपित इतना शातिर है कि पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो जाता था। तकनिकी विश्लेषण से मिले सुराग के बाद पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उसे दबोच लिया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बालकिशन, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर (विशेष योगदान), दीवान सत्यनारायण साइबर सेल, कांस्टेबल दिनेश, बलवीर व जयप्रकाश के साथ ही सहयोगी टीम में निम्बाहेड़ा कोतवाली के एएसआई सुरज कुमार, डीएसटी भीलवाड़ा के प्रतापराम, अमृत सिंह, ऋषिराज, पिंटू शामिल थे।
बजरंग पर पहले से 12 मामले दर्ज, दो में हो चुकी सजा
पुलिस ने आरोपित बजरंग का आपराधिक रेकार्ड का खुलासा करते हुये बताया कि इसके खिलाफ 2009 में फूलियाकलां थाने में जानलेवा हमले का, जबकि 2012 में एक्ससाइज एक्ट के दो मामले दर्ज हुये थे। इन दोनों में 20 दिसंबर 2012 को उसे सजा हो चुकी है। इसके अलावा फुलिया थाने में ही एक्साइज एक्ट, मारपीट, के तीन, शाहपुरा में एक्साइज एक्ट के दो, केकड़ी में जानलेवा हमले का एक, प्रताप नगर में एनडीपीएस एक्ट का एक, भैंसरोडग़ढ़ में धोखाधड़ी का एक, सदर थाना चित्तौडग़ढ़ में एनडीपीएस एक्ट का एक और फूलिया में मारपीट का एक मामला दर्ज है। फूलिया थाने के जानलेवा हमले के मामले में राजीनामा हो चुका है। शेष मामले जैर ट्रायल है।
