भीलवाड़ा: जंगल में अवैध गार्नेट खनन पर बड़ी कार्रवाई,: 6 सेपरेटर मशीनें व ट्रैक्टर जब्त, अवैध खनन माफिया में हड़कंप

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में जिला विशेष टीम (DST) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस थाना पारोली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंवलियास के जंगल में अवैध रूप से चल रहे गार्नेट खनन के खिलाफ यह दबिश दी गई।
दरअसल,अवैध गार्नेट कार्य की सूचना पर बुधवार को DST टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा । मौके पर गार्नेट का अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने मौके पर करवाई करते हुए 6 सेपरेटर मशीनें, 2 ट्रैक्टर, 3 अल्टीनेटर (बिजली उत्पादन उपकरण)और 1 ट्रॉली को डिटेन किया।
अधिकारियों के अनुसार, यह खनन कार्य बिना किसी वैध परमिट के जंगल क्षेत्र में किया जा रहा था।
DST टीम ने इस कार्रवाई की सूचना पारोली थानाधिकारी को देते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए पकडी गई मशीनरी सौंपी।
फिलहाल, इस अवैध खनन कार्य से जुड़े व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में सक्रिय अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई को डीएसटी के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार कड़वा, कांस्टेबल गोपाल राम राकेश भंडारी कन्हैयालाल मीणा शंकर लाल और कमल कुमार ने अंजाम दिया।
