76 किलो डोडा चूरा सहित कार जप्त, तस्कर गिरफ्तार

76 किलो डोडा चूरा सहित कार जप्त, तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की मांडल थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर 76 किलो डोडा चूरा सहित कार जप्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मांडल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गुड्डा चौराहे पर एक्सीडेंट की सूचना मिली इस पर सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे 48 स्थित गुड़ा चौराहे पर पहुंचे। जहां भीलवाड़ा- अजमेर लेन पर एक व्यक्ति कार का टायर बदल रहा था। यह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ा। कार में मादक पदार्थ होने की संभावना के चलते थाना प्रभारी को सूचना दी गई। इस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वहां मिले कार चालक से कार में भरे माल के बारे में पूछताछ की तो उसने कार में डोडा चूरा होना बताया। थाना प्रभारी ने कर की तलाशी ली तो उसमें तीन कट्टों और एक टाट की बोरी में 76.106 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कार सहित डोडा चूरा जप्त कर डीडवाना कुचामन जिले के जिलिया निवासी रिछपाल चौधरी 26 पुत्र गोविंद लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपित चौधरी से डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Next Story