77वें गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर और सामरिक शक्ति की मनोहारी झलक

77वें गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर और सामरिक शक्ति की मनोहारी झलक
X

नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर कर्तव्य पथ देश की प्रगति, संस्कृति और सामरिक शक्ति की शानदार झलक से सज गया। इस बार परेड की थीम राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पर केंद्रित रही, लेकिन तीनों सेनाओं की ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी युद्ध-कौशल झलकियों ने कर्तव्य पथ पर विशेष आकर्षण पैदा किया।

सेना और नौसेना के जवानों ने अपने अंदाज में मार्च-पास्ट किया, जबकि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट में खास सिंदूर फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित किया। राज्यों की रंग-बिरंगी झांकियों ने कर्तव्य पथ पर भारत की सांस्कृतिक विविधता और “एकता में अनेकता” का मनोहारी रंग बिखेरा।





21 तोपों की सलामी और ध्वजारोहण

परेड की शुरुआत तिरंगे को 21 तोपों की सलामी देने और राष्ट्रगान के साथ हुई। स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड तोपों ने यह सलामी दी। इसके बाद 100 सांस्कृतिक कलाकारों ने ‘विविधता में एकता’ थीम प्रस्तुत की। ध्वज फॉर्मेशन में चार एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति की मौजूदगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे कर्तव्य पथ पहुंचे, जहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड में विदेशी मेहमान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ शाही बग्गी में शामिल होकर परेड का अवलोकन किया।

सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मार्च-पास्ट

परेड कमांडर और परम वीर चक्र विजेताओं को सलामी देने के बाद तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहली बार सेनाओं का सैन्य संसाधन युद्ध जैसी सीक्वेंस में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किया गया। इसमें टोही विमान, लॉजिस्टिक्स और मैदान पर चलने वाले जवान शामिल थे।

मिसाइल और युद्ध तकनीक का प्रदर्शन

सेना ने ब्रह्मोस और एस-400 जैसी मिसाइल हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया। चरणबद्ध ‘बैटल एरे फॉर्मेट’ में हवाई स्ट्राइक और टोही दल की युद्ध वर्दी में 61 कैवलरी, हाई मोबिलिटी टोही गाड़ी, हमलावर टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अपाचे और प्रचंड हेलीकॉप्टरों ने हवाई समर्थन का दृश्य प्रस्तुत किया।

इस गणतंत्र दिवस परेड ने दर्शकों को भारत की सामरिक शक्ति और सांस्कृतिक वैभव का अद्भुत मिश्रण दिखाया और देशवासियों में गर्व और उत्साह का माहौल पैदा किया।

ऐसी ही राष्ट्रीय और सामरिक घटनाओं से जुड़े रहने और ताजा समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

भीलवाड़ा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455

विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129

सम्पर्क: भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा

Next Story