उल्टी से 8 साल की बालिका की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

उल्टी से 8 साल की बालिका की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली )। केशव पोरवाल हॉस्पिटल मैं 8 साल की एक मासूम की उल्टी दस्त की शिकायत के बाद मौत हो जाने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैमबालिका


इसे लेकर वहां परिजनों और लोगों ने प्रदर्शन भी किया, पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


सुभाष नगर निवासी पूरण बलाई ने बताया कि उसकी भतीजी 8 वर्षीय अर्पिता को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उपचार के लिए केशव पोरवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात भर किसी चिकित्सक ने उसे नहीं संभाल यह आरोप लगाते हुए बलाई कहा कि आज सुबह उन्हें कहा गया है कि इसे कहीं और ले जाओ इस पर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन जैसे ही अस्पताल से बालिका को बाहर लाया जाना था उसकी मौत हो गई।


पूरण ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते कहा कि हमें मुआवजा नहीं चाहिए लेकिन कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है जहां उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी बालिका की मौत के बाद परिजन और अन्य लोग अस्पताल पर जमा हो गये और वहां प्रदर्शन किया।

Next Story