ईनामी योजना के नाम पर 80 लाख रुपये हड़पे, 5 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। ख्जूरिया श्याम उपहार योजना के नाम पर 80 से 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश से रायपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पालरा निवासी नारायण पुत्र हजारी तेली ने मंडपिया, शाहपुरा निवासी नरपत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस शिकायत में बताया गया कि 25 जनवरी को मेरनिया चौराहे पर परिवादी बैठा था। इस दौरान एक कार से उक्त पांच लोग आये। परिवादी को इन लोगों ने खजुरिया श्याम उपहार योजना का एक पर्चा देकर बताया कि वे, श्री खजुरिया श्याम उपहार योजना गांव खजुरिया के नाम से लॉटरी की स्कीम चला रहें हैं । उसे योजना के कूपन बैचने को कहा। एक कूपन की कीमत 299 रुपये बताई। प्रति कूपन परिवादी को 50 रूपए देने और ड्रॉ खोलने पर काटे गए कूपन में पहला उपहार खुलने पर एक लाख रूपए देने का आश्वासन दिया। लोगो के कूपन से जो भी ईनाम खुलेगा उन्हें ईमानदारी से ईनाम दिया जाएगा। उसे विश्वास में लेकर आरोपितों ने कहा कि यह संस्था उनकी रजिस्टर्ड संस्था है । इस लॉटरी में पहला इनाम थार या आठ लाख रुपये, दूसरा ईनाम टेम्पू या कार या चार लाख रूपए नकद, तीसरा ईनाम बुलट या एक लाख पचास हजार रूपए नकद देने का विश्वास दिलाया। इनकी बातों पर विश्वास कर इनसे नाम-पते पूछे तो उन्होंने खुद को नरपत सिंह निवासी मण्डपिया शाहपुरा , बनवारी सिह निवासी शाहपुरा , दीपक सिंह शाहपुरा , राधेश्याम गाडरी शाहपुरा , जीवन सिह निवासी बघेरा बताया। इसके बाद परिवादी को कूपन की दो बुक दी। इसके बाद परिवादी ने 140 कूपन बैच दिये। इन कूपन के 41 हजार 160 रूपए आरोपितों को दे दिए। आरोपितों ने चार फरवरी को गिरडिय़ा में लॉटरी निकाली, जिसमें पहला इनाम परिवादी द्वारा बैचे गये कुपन पर थार जीप निकली। इसके अलावा पायल तेली के मिक्सर, महादेव डोसा के नाम पर इस्त्री, गणेश तेली पालरा के नाम पर पानी का केम्पर का ईनाम खुला । इस पर आरोपितों ने कहा कि ईनाम व तुम्हारे रूपए एक दो दिन में पहुंचा देंगे । लेकिन आरोपितों ने किसी को ईनाम नहीं दिया। परिवादी को पहला ईनाम खुलने के एक लाख रूप्ए भी नहीं दिए । परिवादी का आरोप है कि इन आरोपितों ने लोगो को विश्वास में लेकर ईनाम देने का झांसा देकर करीब 80-90 लाख रूपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
माइनिंग इलाके में पैंथर की मूवमेंट, ग्रामीणों ने पैंथर का बच्चा पकडक़र सौंपा वन टीम को
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल क्षेत्र के माइनिंग इलाके में पैंथर के मूवमेंट के चलते ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने पैंथर के एक बच्चे को पकड़ कर आज वन विभाग को सौंप दिया। इसके बाद वन टीम हरकत में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, माइनिंग एरिया में पिछले एक सप्ताह से पैंथर की मूवमेंट के चलते ग्रामीण दहशत में थे। वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन विभाग हरकत में नहीं आया। ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही एक पैंथर के बच्चे को पकड़ कर वन टीम को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर व एक और बच्चे की अभी माइनिंग इलाके की पहाड़ी पर मूवमेंट हैं। वन टीम अब पैंथर को तलाश कर रही है।