पाकिस्तान में कत्लेआम: बस से उतारकर 9 यात्रियों को मारी गोली, मचा हड़कंप

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद हमलावरों ने नौ बस यात्रियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार, गुरुवार शाम यात्रियों को कई बसों से अगवा किया गया. इसके बाद हमलावर उन्हें पास के पहाड़ी इलाके में ले गए, जहां उनकी हत्या कर दी गई. रॉयटर्स ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. एक अन्य सरकारी अधिकारी नावेद आलम ने बताया कि पीड़ितों के शव रातभर में पहाड़ियों में मिले. उन्होंने कहा, “उनके शवों पर गोली के निशान थे और उन्हें पहाड़ी इलाके में रात के समय बरामद किया गया.”

अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, इस तरह की घटनाओं को पहले अलगाववादी बलूच उग्रवादियों से जोड़ा गया है, जो अक्सर पंजाब प्रांत के लोगों को पहचान कर निशाना बनाते हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी क्षेत्र का सक्रिय उग्रवादी समूह है. अफगानिस्तान और ईरान से सटे इस खनिज संपन्न क्षेत्र में लंबे समय से ये सक्रिय है. वे सरकार पर बलूचिस्तान के संसाधनों के शोषण का आरोप लगाते हैं.

Tags

Next Story